×

झारखंड के इस बंद पड़ी रेललाइन में फिर से दौड़ेगी ट्रेन !

TRAIN

झारखंड के इस बंद पड़ी रेललाइन में फिर से दौड़ेगी ट्रेन !

जामताड़ा जिला के अंतर्गत नाला में रेललाइन से रेलों का परिचालन 26 सितंबर 2002 से बंद है.इस रेल लाइन को फिर से शुरु करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. बता दें कि नाला में रेल लाइन चालू करने की सीएम की मांग पर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.

हेमंत सोरेन ने पत्र में लिखा-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि- ‘ नाला के ईसीएल के लीज भूमि पर अवैध उत्खनन होने के कारण जामताड़ा जिला के पलास्थली स्टेशन से पश्चिम बंगाल के अंडाल तक रेल सेवाओं का परिचालन 26 सितंबर 2002 से बंद है. इस रेल लाइन में 9 किलोमीटर भाग एवं दो रेल स्टेशन पलास्थली एवं लक्ष्मणपुर रोड झारखंड में स्थित है। पत्र में उन्होंने यह भी जिक्र किया की पूर्व में इस रेल लाइन में दो ट्रेनों का परिचालन होता था जिससे गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोग काफी लाभान्वित होते थे साथ ही छात्रों द्वारा भी उच्च शिक्षा के लिए पश्चिम बंगाल आवागमन के लिए उक्त ट्रेनों का उपयोग किया जाता था। साथ ही मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री को अवगत कराया कि झारखंड के मरीज एवं श्रमिक वर्ग के लोग रोजगार समेत इलाज के लिए बंगाल के अंडाल एवं रानीगंज जाया करते थे लेकिन ट्रेनों के बंद होने के से आम जनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नाला के इस रेल लाइन को दोबारा चालू करने के लिए आग्रह करते हुए पलास्थली से जामताड़ा तक विस्तार करने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र दिया गया है.’

बता दें कि इस रेल लाइन के प्रोजेक्ट पर पिछले वर्ष से ही विचार-विमर्श किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पिछले साल ही इसका निरीक्षण किया गया था और सभी अधिकारियों ने इस रेल सेवा को फिर से चालू करने के लिए सहमति जताई थी.

You May Have Missed