×

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत में देरी, जून में रांची-पटना के बीच चलने की उम्मीद

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत में देरी, जून में रांची-पटना के बीच चलने की उम्मीद

झारखंड को मिली थी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात लेकिन घोषणा के इतने दिन बीत जानें के बावजूत अभी तक ट्रेन को शुरू नही किया गया हैं। जिस वजह से ट्रेन के सफर को लेकर बिहार और झारखंड के निवासियों को थोड़ा और धैर्य रखना पड़ेगा। इससे पहले यह घोषणा की गई थी की ट्रैन को 25 मई के दिन शुरु किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।

हालांकि जून के महीने में इसकी शुरुआत होने वाली है। साथ ही इसका नंबर गुवाहाटी न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद आ जाएगा।

क्या बोले सीपीआरओ

इस बात पर पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने भी अपनी हामी भरी है। उनके अनुसार इस बात की पूरी संभावना बन चुकी है। इसके लिए रेलवे की तैयारी भी चल रही है। ये तैयारी सारे स्तरों पर सक्षम तरीके से हो रही है। लेकिन, इस नए सेमी हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत की तारीख अभी तय नहीं हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस को रांची-पटना के बीच नए रूट पर ही चलाए जाने की उम्मीद है।

रूट से लेकर वाशिंग पीट तक को किया जा रहा है ठीक इसके तय स्पीड के बारे में अभी बताया नहीं गया है। पर जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत पटना-रांची के बीच चलने वाली दूसरी ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड काफी अधिक होगी। इस कारण इस रूट के रेलवे ट्रैक को ठीक किया जा रहा है। उसे मेंटेन किया जा रहा है। ताकि इसके स्पीड का बुरा असर रेलवे ट्रैक पर न पड़े। रांची से पटना आने पर इस ट्रेन का मेंटेनेंस राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में होगा।

इसके लिए वहां के वाशिंग पीट को ठीक किया जा रहा है। पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर राजू कुमार के अनुसार के अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की अधिकारिक सूचना नहीं आई है। लेकिन, इसका चलना तय है। इसके लिए तैयारी हो रही है। रूट को ठीक कराने का काम चल रहा है। पटना आने पर ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में स्टाफ्स को ट्रेनिंग दी जा रही है।

देरी के लिए संभावित दो वजह

रांची और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाना है। यह बात इस बार के बजट में ही सामने आ गई थी। रेल मंत्रालय और बोर्ड ने इस पर काम भी शुरू कर दिया था। इसी वजह से 25 अप्रैल से इस ट्रेन को चलाए जाने की बात पहले सामने आई थी। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली। सूत्र बताते हैं कि इस ट्रेन के चलने में हो रही देरी के पीछे दो मुख्य वजह होने की संभावना है।

पहली संभावना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए कोच बनाए जा रहे हैं। लेकिन, उसमें कमी है। दूसरी वजह ये है कि देश में जब भी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा दिखाकर उसे रवाना करते हैं। उनके लगातार व्यस्त होने की वजह से समय नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, इन सब के बावजूद जून में रांची-पटना के बीच नए ट्रेन की शुरुआत होने की प्रबल संभावना है।

 

You May Have Missed