रांची-पटना के बीच इस तारीख से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, अब 4 से 5 घण्टे में होगा सफर पूरा
झारखंड-बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रांची से पटना की यात्रा कम समय में पूरा किया जा सकेगा. बता दें कि रेल मंत्रालय ने रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी दे दी है. आप आगामी 25 अप्रैल से ही इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.
इस रुट से होकर चलेगी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन रांची, टाटी सिल्वे, बीआईटी मेसरा,बरकाकाना,हजारीबाग होते हुए पटना जाएगी. बताते चलें कि यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे रांची से खुलेगी और दोपहर 2 बजे पटना पहुंचेगी और फिर पटना से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और रात 10:30 बजे रांची पहुंचेगी। फिलहाल टाइमिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे अधिकारियों से रेल मंत्रालय ने अनुमति मांगी है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
रांची से पटना के बीच इस ट्रेन चलाने की तैयारी को लेकर दं. पूर्व रेलवे के अधिकारियों को तैयारी पूरी करने का आदेश है. इसके साथ ही इस ट्रेन को चलाने के लिए लोको पायलट और क्रू मेंबर को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन रांची से पटना का सफर छह घंटे में पूरा करेगी इसके लिए इस ट्रेन को नए रुट से चलाया जाएगा. फिलहाल इस ट्रेन के लिए किराया तय नहीं किया गया है.