अचानक 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ कर सरकार को क्यों कोसने लगी ये महिला…
झारखंड के धनबाद जिले में एक अजीब नजारा देखने को मिला. एक महिला अचानक 100 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गई. टावर पर चढ़ने के बाद महिला सरकार और प्रशासन को कोसने और अपशब्द कहने लगी. बता दें कि सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सकुशल नीचे उतारा गया.
क्या है मामला
डीवीसी पंचायत दामोदर नदी के करीब 200 फीट ऊंचे पावर ग्रिड बिजली का टावर है. इस टावर पर अचानक सुनीता मुर्मू नामक 22 वर्षीय महिला चढ़ गई. टावर की चोटी पर चढ़कर वह चिल्लाने लगी.सुनीता बार-बार सरकार और प्रशासन को कोस रही थी और अपनी आत्महत्या कर लेने की भी बात कर रही थी. उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद पंचायत, पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से महिला को सकुशल टावर से नीचे उतारा गया.
मानसिक रूप से बीमार है महिला
पुलिस ने मामले की जांच को लेकर पूछताछ की.सुनीता के पिता रुपाई टुडू ने बताया कि सुनीता गुरुवार की सुबह पति रंजीत मुर्मू के साथ शौच के लिए जंगल की ओर गई थी अचानक कब टावर पर चढ़ गई पता ही नहीं चला. बता दें कि पुलिस को देखकर भय से सुनीता का पति वहां से भाग गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनीता मानसिक रूप से बीमार है.
पुलिस की पूछताछ में सुनीता कुछ भी स्पष्ट बता पाने में असमर्थ थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद सुनीता को उसके परिजनों को सौंप दिया।