RCB के हार का मजाक बनाते दिखे अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक !
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम IPL 2023 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जिसके बाद विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन ने उनके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।
गुजरात टाइटंस (GI) की टीम ने रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की टीम को 6 विकेट से हराते हुए उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया जिसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए क्रिकेट खेलने वाले अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक ने विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर फैंस यह अनुमान लगा रहे है की ऐसा नवीन उल हक ने विराट कोहली के जले पर नमक छिड़कने के लिए किया है।
बता दें कि इस मीम में एक शख्स जोर-जोर से हंसते हुए दिख रहा है और साथ ही ताली भी बजा रहा है। नवीन उल हक के इस पोस्ट से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि ऐसा करके वह विराट कोहली और RCB की टीम को चिढ़ाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार पर जश्न मना रहे हैं।