धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2024 के सीजन में भी खेल सकते हैं धोनी, इस खिलाड़ी ने दिया संकेत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत आगामी 31 मार्च से होने वाली है. लेकिन लीग के शुरू होने से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन होगा. इस बात से धोनी के फैंस काफी निराश थे. लेकिन सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के बयान ने फैंस को खुश कर दिया है. दरअसल सुरेश रैना ने कहा- कि धोनी आईपीएल 2024 में भी खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
सुरेश रैना ने कहा-
रैना ने बुधवार की रात को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद कहा- “अगले साल हो सकता है वो (धोनी) फिर आईपीएल खेलें। उनका फॉर्म अच्छा लग रहा है, बैटिंग अच्छा कर रहे हैं। यह सब इस पर निर्भर करता है कि कैसा खेलते हैं।
Raina's Exclusive Take.
— Legends League Cricket (@llct20) March 15, 2023@ImRaina speaks on World Giants' triumph, Doha's warmth and Harbhajan's leadership as the skipper! Plus, an exciting scoop on Dhoni's possibility for the next season.
#LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain pic.twitter.com/9XxgP359Ld
बता दें कि रैना पिछले सीजन में आईपीएल से रिटायर हुए थे और वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 में इंडिया महाराजा के लिए खेल रहे हैं.