धोनी के फेयरवेल मैच की तारीख आयी सामने, जानें धोनी कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच
बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है और साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के फेयरवेल मैच की तारीख भी सामने आ गई है. धोनी के फैंस के लिए यह निराशा वाली खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी 14 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपना आखिरी मुकाबला खेल सकते हैं.
धोनी का यह आखिरी सीजन होगा
वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक, सीएसके के एक अधिकारी ने कहा- ‘ हां, एक खिलाड़ी के तौर पर एमएस का यह आखिरी सीजन होगा. अभी तक हमें यही पता है. जाहिर तौर पर यह उनका फैसला है. उन्होंने ऑफिशियली टीम मैनेजमेंट को यह नहीं बताया है कि वह संन्यास लेंगे. सीएसके के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि आईपीएल की चेन्नई में वापसी हो रही है. लेकिन हमारे लिए यह अच्छा नहीं होगा कि धोनी अपना आखिरी सीजन खेलेंगे.’
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 14 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाती है तो 14 मई को महेन्द्र सिंह धोनी अपना आखिरी मैच खेलेंगे.
मालूम हो कि आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. महेन्द्र सिंह धोनी तब से इस टीम के साथ जुड़े हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 बार खिताब अपने नाम किया है.