×

तमिलनाडु में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बैन करने की उठी मांग , जानें क्या है पूरा मामला

csk

तमिलनाडु में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बैन करने की उठी मांग , जानें क्या है पूरा मामला

देश में तमिल और हिंदीपट्टी के बीच का संघर्ष काफी पुराना है. भाषा को लेकर एक विवाद शांत हुआ तो अब नया विवाद खड़ा हो गया है. अब तमिलनाडु विधानसभा में धोनी की टीम सीएसके को बैन करने की मांग उठ रही है. दरअसल, मंगलवार को पीएमके विधायक वेंकटेश्वरन ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए CSK पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने तर्क दिया कि CSK पर इसलिए बैन लगना चाहिए क्योंकि टीम में कोई तमिल खिलाड़ी नहीं है.

सीएसके में तमिल युवाओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में खेल पर बजट चर्चा के दौरान, धर्मपुरी के पीएमके (पाट्टाली मक्कल कॉची पार्टी) विधायक वेंकटेश्वरन ने सीएसके पर प्रतिबंध लगाने की मांग की उठाई है. वेंकटेशन का कहना है कि-हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु से है, लेकिन तमिल युवाओं को महत्व नहीं दिया गया है और तमिलनाडु के खिलाड़ी तो इस टीम में हैं ही नहीं. वेंकटेशन ने CSK पर विज्ञापन देने का आरोप लगाया कि यह तमिलनाडु की एक टीम है जो राजस्व कमा रही है जबकि राज्य का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है.

विधायक ने कहा कि इस मुद्दे पर मंत्री ने विधानसभा में जवाब नहीं दिया है मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री और खेल मंत्री कार्रवाई करेंगे. तमिलनाडु में अगर तमिल के व्यक्ति को महत्व नहीं दिया गया तो उन्हें कहीं और नहीं मिलेगा.

You May Have Missed