×

आईपीएल की तैयारियों के बीच धोनी ने ली चाय की चुस्की, धोनी का चाय लव देखकर फैंस हुए दिवाने…

dhoni

आईपीएल की तैयारियों के बीच धोनी ने ली चाय की चुस्की, धोनी का चाय लव देखकर फैंस हुए दिवाने…

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 बस आने ही वाला है. सभी टीम के खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. सभी खिलाड़ियों की तरह, एमएस धोनी भी आगामी आईपीएल के लिए तैयारी कर रहे हैं। सीएसके टीम प्रबंधन अपने सोशल मीडिया के व्दारा धोनी के वीडियो लगातार शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में सीएसके के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो साझा किया है.यह विडियो अभ्यास सत्र का है लेकिन जिस चीज ने लाइमलाइट चुराई वह चाय के लिए धोनी का प्यार था .

वीडियो में एमएस धोनी अपनी सीएसके की जर्सी पहने हुए. उन्हें एक स्टाफ सदस्य द्वारा एक कप चाय दी जाती है .सीएसके के कप्तान ने स्टॉल से दूर जाते ही कुछ घूंट लेना शुरू कर दिया, जो उनके दूसरे हाथ में एक कोल्ड ड्रिंक था। टीम ने क्लिप के साथ एक कैप्शन लिखा है- “हम सभी को कुछ थाला पॉज़िटिविटी की ज़रूरत है!”

बता दें कि एक दिन के में, फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन पर क्लिप को पांच लाख से अधिक बार देखा गया, जिससे कई लोगों ने एमएस धोनी को ‘थलाइवा’ कहा।

You May Have Missed