×

इस मैच में भारत ने इंडोनेशिया को दी मात, झारखंड की बेटियों ने मैदान में बिखेरा जलवा

SS

इस मैच में भारत ने इंडोनेशिया को दी मात, झारखंड की बेटियों ने मैदान में बिखेरा जलवा

झारखंड के खिलाड़ी हर जगह अपना परचम लहरा रहे हैं. देश- विदेश में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. राज्य के पुरुष और महिला खिलाड़ी दोनों इस काम में अपना बराबर का योगदान दे रहे हैं. इसी क्रम में वियतनाम (हनोई) में खेले जा रहे एएफसी अंडर 20 महिला एशियन कप क्वालिफायर मुकाबले में झारखंड की बेटियों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंडोनेशिया को 6–0 से मात दी है.

टीम में 7 खिलाड़ी झारखंड की है

4 से 12 मार्च तक चल रहे इस प्रतियोगिता में भारत ने अपने दूसरे मैच में इंडोनेशिया को 6–0 से परास्त कर दिया है।मालूम हो कि भारतीय टीम में झारखंड के कुल 07 महिला फुटबॉलर शामिल हैं. इस टीम में अंजली, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, नीतू, सुनीता मुंडा, सुमति कुमारी और अनीता कुमारी शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका

भारत कि इस शानदार जीत में झारखंड की अनीता कुमारी और सुमति कुमारी ने भी गोल कर जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाई। टीम की इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ. सरोजनी लकड़ा और उपनिदेशक साझा देव शंकर दास सहित अन्य ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

You May Have Missed