ऋषभ पंत होंगे वर्ल्ड कप से बाहर ! जानें क्या है मामला
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी ऋषभ पंत का ईलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है. अभी उनकी स्थिति काफी नाज़ुक है. उनकी स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि वे आगामी टूर्नामेंट्स नहीं खेल पाएंगे. डॉक्टर्स के अनुसार, अभी उनकी और भी सर्जरी होनी बाकी है. उन्हें रिकवर होने में अभी काफी समय लगेगा इसलिए वे आगामी कई मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
इन टूर्नामेंट्स से हो सकते हैं बाहर
ऋषभ पंत की आगामी इन अहम टूर्नामेंट्स से बाहर रहने की पूरी संभावना है. ये टूर्नामेंट्स हैं- भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईपीएल 2023, भारत का वेस्टइंडीज दौरा, एशिया कप, और वनडे वर्ल्ड कप. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि- ‘ ऋषभ पंत का विश्व कप के लिए फिट होना बहुत कठिन है. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि वह कब वापसी करेंगे. वह कम से कम 8-9 महीने के एक्शन से दूर रहेंगे और उनके विश्व कप से भी बाहर होने की संभावना है’.
फिर से की जाएगी सर्जरी
डॉक्टरों ने बताया कि देहरादून में उनके घुटने और टखने की एमआरआई नहीं हो पाई थी और अभी भी उनके घुटने और टखने में काफी सूजन है, जब सूजन थोड़ी कम हो जाएगी तभी एमआरआई किया जा सकेगा .एक्सपर्ट्स का मानना है कि -पंत को टखने और घुटने दोनों की सर्जरी की आवश्यकता होगी और इन सर्जरी से उबरने में आमतौर पर 6 महीने से भी अधिक समय लगता है.
आपको बता दें कि, ऋषभ पंत बीते 30 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत अपनी कार से रूड़की जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ. इस खौफनाक हादसे के बाद ऋषभ पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ. फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया .फिलहाल उनका ईलाज कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही चल रहा है.