पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच होने वाला फाइनल मैच हो सकता है रद्द! मेलबर्न में दो दिन बारिश का साया
टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच खेला जाना है। दोपहर 1.30 बजे मैच की शुरूआत होगी, यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा, मगर फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मैच पर बारिश का साया है, जिसके वजह से यह मैच रद्द भी हो सकता है।
दरअसल, मेलबर्न में रविवार को मौसम अच्छा नहीं दिख रहा है। Accuweather के मुताबिक, रविवार को मेलबर्न में बारिश की आशंका 84 प्रतिशत है। यानी पूरे दिन रुक-रुककर भी बारिश होती है, तब भी मैच होना मुश्किल होगा , हालांकि फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे भी रखा गया है. यानी यदि आज पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच मैच नहीं हुआ, तो कल (14 नवंबर) पूरा किया जाएगा। मगर उस दिन भी बारिश की 94 प्रतिशत आशंका जताई जा रही है। ऐसे में यह मैच पूरी तरह रद्द होने की आशंका बनी हुई है ।
मेलबर्न में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 84%
बादल छाए रहेंगे: 82%
हवाओं की गति रहेगी: 37 km/h
मेलबर्न में सोमवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 19 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 7 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 94%
बादल छाए रहेंगे: 85%
हवाओं की गति रहेगी: 59 km/h
आपको बता दें कि बारिश की वजह से टी 20 वर्ल्ड कप के कई मैच रद्द हो चुके हैं, जिसका नतीजा से हुआ की कई टीमों के प्वाइंट्स बंट गए और उनका सेमिफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया, इसका सबसे बड़ा फायदा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिला, साउथ अफ्रिका का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जिससे उसका प्वाइंट्स बंट गया और पाकिस्तान बंग्लादेश को हराकर आसानी से सेमिफाइनल पहुंचा, फिर सेमिफाइनल में न्यूजीलैंड का हराकर फाइनल में पहुंच गया।
वहीं इंग्लैंड की टीम सेमिफाइनल में भारतीय टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है। दोनों ही टीम एक-एक बार टी 20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। पाकिस्तान 2009 तो इंग्लैंड ने 2010 में वर्ल्ड कप जीता था ।