जब धोनी को मैदान में आया गुस्सा…
महेंद्र सिंह धोनी काफी शांत स्वाभाव के हैं उन्हें जल्दी गुस्सा करते नहीं देखा जाता है. उन्हें हर बात पर मुस्कुराते हुए देखा जाता है. लेकिन आईपीएल के 37वे मुकाबले में धोनी को भी गुस्सा करते देखा गया. धोनी का यह गुस्सा उनके ही टीम के खिलाड़ी मथीसा पथिराना के वजह से आया. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि कैप्टन कूल भी गर्म हो गए.
क्या है मामला
गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में जब चेन्नई की टीम अपना 16वां ओवर फेंक रही थी. तब महेंद्र सिंह धोनी गुस्से में नजर आए. यह ओवर सीएसके के बेकी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीसा पथिराना कर रहे थे.पथिराना ने तीसरी गेंद शिमरॉन हेटमायर को फेंकी ,गेंद छिटककर धोनी के पास गई. माही के पास इस दौरान मौका बना कि वह नॉन स्ट्राइकर पर सिमरॉन को आउट कर सकें लेकिन मैदान पर पथिराना ऐसी जगह पर खड़े थे जहां से स्टंप पर निशाना नहीं साधा जा सकता था. जब पथिराना नहीं हटे टो माही का रिएक्शन सामने आया जिससे संभवत धोनी पथिराना से यहीं कह रहे थे अगर वह सामने नहीं होते तो हेटमायर रन आउट हो सकते थे.
बता दें इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया और राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.