डीजल कार में जब विराट कोहली ने भरा लिया था पेट्रोल !
भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली को कारों का काफी शौक है. खासतौर पर उन्हें स्पोर्ट्स कार काफी पसंद हैं. वैसे अब तो कोहली के पास कारों की अच्छी कलेक्शन है लेकिन क्या आपको पता है उनकी पहली कार कौन सी थी? दरअसल, कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने खुद से जो पहली कार खरीदी थी वो टाटा सफारी थी. सफारी एक डीजल कार थी उसमें डीजल के जगह जब डाला गया पेट्रोल तब क्या हुआ. आइए जानते हैं.
टाटा सफारी का क्रेज
इंटरव्यू में जब कोहली से पूछा गया कि, उनकी पहली कार कौन सी थी तो विराट कहते हैं कि, “पहली गाड़ी जो मैंने खुद खरीदी थी, वो थी टाटा सफारी.” टाटा सफारी को लेकर विराट कहते हैं टाटा सफारी उस टाइम पर ऐसी गाड़ी होती थी कि, रोड़ पर चलेगी तो जो सामने आ रहे हैं वो अपने आप ही साइड हो जाएंगे. ये मोटिवेशन थी सफारी खरीदने की. ये नहीं था कि, गाड़ी अच्छी चलती है या फिर स्पेस है, लेकिन जब चलती है न तो लोग हट जाते हैं.” आगे कोहली एक किस्सा बताते हैं कि कार लेने की खुशी में कोहली अपने भाई के साथ घूमने निकले इसी बीच दोनों पेट्रोल पंप पहुंचे. कोहली के भाई ने गलती से डीजल की जगह गाड़ी में पेट्रोल भरवा दिया. दोनों ने ध्यान नहीं दिया. जब कोहली ने गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी आगे नहीं बढ़ी, तब उन्हें याद आया कि डीजल कार में पेट्रोल डलवा दिया है. कोहली ने बताया कि उन्होंने फिर पेट्रोल पंप के स्टाफ को बुलावा और पूरी टंकी साफ करवाई.
इंटरव्यू में कोहली ने बताया कि कारों को लेकर उनके लिए काफी बड़ा बदलाव हुआ है, पहले उन्हें स्पोर्ट्स कार का बहुत क्रेज था और बेसब्री से स्पोर्ट कार लेना चाहते थें. विराट कहते हैं कि, “चीजें बदलती हैं, प्राथमिकताएं बदलती हैं और अब आप एक फैमिली और SUV कार के बारे में सोचते हैं. गाड़ी में जगह होनी चाहिए.”