×

किसने किया धोनी के रिटायरमेंट पर सबसे बड़ा खुलासा,जानें…

dhoni

किसने किया धोनी के रिटायरमेंट पर सबसे बड़ा खुलासा,जानें…

महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास तो ले लिया है लेकिन फिर भी वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बात जब धोनी के रिटायरमेंट की आती है तो उस वक्त धोनी ने पूरे देश को सरप्राइज कर दिया था, तब किसी को कोई आइडिया नहीं था कि धोनी ने संयास का फैसला कर लिया है. लेकिन अब धोनी के रिटायरमेंट से जुड़ी कुछ जानकारियां बाहर आ रही है.

पूर्व फिल्डिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा
2014 से 2021 तक टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच रहे श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में यह खुलासा किया है कि धोनी ने पहले ही संयास का मन बना लिया था और इस बात का पता श्रीधर के साथ-साथ ऋषभ पंत को भी था. सिर्फ इन दोनों को ही इस बात की खबर थी. श्रीधर ने बताया कि कैसे धोनी ने ऋषभ पंत के साथ बातचीत में वास्तव में संकेत दिया था कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला।
श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा है कि- मैं अब यह खुलासा कर सकता हूं कि कैसे धोनी ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर संकेत दिए थे। मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे विश्व कप सेमीफाइनल में रिजर्व डे की सुबह मैं ब्रेकफास्ट हॉल पहुंचने वाला पहला व्यक्ति था। मैं अपनी कॉफी पी रहा था जब एमएस और ऋषभ अंदर आए। अपना सामान उठाया और मेरे टेबल पर बैठ गए। उन्होंने आगे बताया- ऋषभ ने एमएस से कहा- भैया, कुछ लड़के आज ही अकेले में लंदन जाने की योजना बना रहे हैं। क्या आप इंटरेस्टेड हैं? एमएस ने जवाब दिया- नहीं, मैं टीम के साथ अपनी आखिरी बस ड्राइव को मिस नहीं करना चाहता।’ श्रीधर ने आगे कहा कि उन्होंने धोनी के सम्मान की वजह से इस बारे में किसी से यह बातचीत शेयर नहीं की। श्रीधर ने कहा कि- इस बारे में मैंने रवि, अरुण, यहां तक कि अपनी पत्नी से भी एक शब्द नहीं कहा।

संयोग से, अपने आखिरी मैच में, धोनी 2019 में उपविजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान दुखद रूप से रन आउट हो गए थे।

You May Have Missed