फुटबॉल के इस चैंपियनशिप में झारखंड ने लगातार तीन मैच जीते

झारखंड के खिलाड़ी राज्य को खेल जगत में एक अलग पहचान दिला रहे हैं. झारखंड खेल जगत में उभरता हुआ प्रदेश है.इसी कड़ी में झारखंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने फुटबॉल चैंपियनशिप में हैट्रिक जीत हासिल कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
झारखंड की टीम ने दिल्ली की टीम को दी मात
स्पोर्ट्स झारखंड की रिपोर्ट के अनुसार 27वीं हीरोज नेशनल सीनियर वीमेन्स फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरा दिया है.बता दें कि इस लीग का आयोजन 26 मार्च से 8 अप्रैल तक भिलाई में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। लीग के ग्रुप 4 के मुकाबले में झारखंड टीम ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से पराजित किया है। झारखंड फुटबॉल टीम का यह लगातार तीसरा जीत है।
देश की 36 टीमें ले रही हैं हिस्सा
मालूम हो कि इस टूर्नामेंट में देश के 36 टीमें हिस्सा ले रही है और ग्रुप फोर में छत्तीसगढ़, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, मध्य प्रदेश और झारखंड की टीम है।
झारखंड टीम की इस उपलब्धि पर फुटबॉल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है और पूरी टीम को बधाई दी है साथ ही आने वाले प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं भी दी है।