spot_img
Friday, April 26, 2024
Homeखेलरामगढ़ ने चतरा को पांच विकेट से हराया, चतरा की टीम हुई...

रामगढ़ ने चतरा को पांच विकेट से हराया, चतरा की टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर

-

सौजन्य-लगातार न्यूज

झारखंड के धनबाद में क्रिकेट का टूर्नामेंट चल रहा है. बता दें कि धनबाद के टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में रणधीर वर्मा ट्राफी के लिए यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है. 16 मार्च को रामगढ़ और चतरा जिला के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में रामगढ़ की टीम ने चतरा की टीम को पांच विकेट से परास्त कर दिया. और इसी के साथ चतरा की टीम इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है. बता दें कि चतरा को अपने पिछले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

चतरा ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी

मालूम हो कि चतरा की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसमें राहुल कुमार के 123 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 222 रन बनाए. राहुल ने 114 गेंदों में 12 चौके व सात छक्के जड़ते हुए नाबाद पारी खेली. सच्चिदानंद ने 21, सुभाष सिंह ने 15 और स्वर्णजीत सिंह ने 11 रन बनाए. रामगढ़ के रोहित कुमार ने 41, अभिषेक कुमार ने 38 और ऋषिकेश तिवारी ने 41 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए. राहुल कुमार की बेहतरीन पारी के लिए उसे मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला.

रामगढ़ की टीम ने मैच पर किया कब्जा

रामगढ़ की टीम ने आनंद कुमार (70 रन, 89 गेंद, चार चौके व दो छक्के) और ऋषिकेश तिवारी (58 रन, 63 गेंद, पांच चौके व चार छक्के) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिला दी. रामगढ़ ने जीत का लक्ष्य 42 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया. इसके अलावा रोशन कुमार ने 36, दिव्यांशु राज ने नाबाद 30, आनंद राज ने नाबाद 13 रन बनाए. चतरा के शक्ति सिंह ने 49 पर दो विकेट लिए. अमन कुमार, सुभाष सिंह, नितिन कुमार और गीतेश रमन को एक-एक विकेट मिला

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts