spot_img
Monday, May 6, 2024
Homeझारखंडचतरा लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन करेंगे प्रत्याशी, जिला प्रशासन...

चतरा लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन करेंगे प्रत्याशी, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयार

-

20 मई को पांचवें चरण में होने वाले चतरा लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। चुनाव को लेकर आज से प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा खरीद और जमा कर सकेंगे। नामांकन आज से शुरू होगा, जो तीन मई तक चलेगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी। इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर यानी कि समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पोस्टर लगाया है।

समाहरणालय के 100 मीटर के आगे व 100 पीछे ड्रॉप गेट बनाया गया है। जहां प्रत्याशी के साथ पहुंचने वाली भीड़ को रोक दी जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि चतरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन 26 अप्रैल से तीन मई तक चलेगा। चार मई को नामांकन पर्चा की स्क्रूटनी होगी। छह मई को नाम वापसी का समय निर्धारित है। जिसके बाद मतदान 20 मई को और मतगणना चार जून को होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। समाहरणालय के 100 मीटर के भीतर तीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति है। नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ सिर्फ चार लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का अनुपालन कराया जायेगा। इस बाबत देर शाम पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जाएगा। आज से शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिला बल के अलावे सैट के जवानों की विशेष तौर पर तैनाती की गई है। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों संग तैयारी का खुद सड़क पर उतरकर जायजा लेते हुए तैनात दंडाधिकारियों और जवानों को दिशा निर्देश जारी किया है। मौके पर एसपी विकास पांडेय, डीडीसी पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार, एसडीपीओ संदीप सुमन समेत पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts