इस जिले में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार ने दिखाई हरी झंडी
झारखंड में हेल्थ सेक्टर पर लगातार काम किया जा रहा है. राज्य के प्रत्येक जिलों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से परिपूर्ण करने की पहल की जा रही है.इसी के तहत राज्य सरकार ने लोहरदगा जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. बता दें कि लोहरदगा जिला में सौ बेड का मल्टीस्टोरी अस्पताल के लिए बजट पास हो गया है। कॉलेज और अस्पताल के निर्माण से लोहरदगा सहित पड़ोसी जिलों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
इन जगहों को किया गया चिन्हित
मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के तिगरा गांव में 18.36 एकड़ जमीन का चयन किया गया है और सदर अस्पताल निर्माण के लिए लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के जुरिया रोड में 4.5 एकड़ जमीन का चयन किया जा चुका है.बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए 6 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया जा चुका है.
साल 2023 लोहरदगा के लोगों के लिए स्वस्थ समाज के सपनों को पूरा करने वाला वर्ष हो सकता है। लोहरदगा जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना से यहां पर चिकित्सा व्यवस्था को एक नई पहचान मिल पाएगी। लोगों को बेहतर इलाज के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी।