×

झारखंड के इस जिले से गुजरेगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें

VB

झारखंड के इस जिले से गुजरेगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें

झारखंड के रेलयात्रियों के लिए राहत की खबर है. अब रेल से यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक धनबाद के रुट से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजर सकती है. बता दें कि हावड़ा- नई दिल्ली एक्सप्रेस और रांची- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पहले से ही शुरु कर दी गई है.

बजट में हुआ जिक्र
बीते बुधवार को संसद में बजट पेश किया गया. बजट में वाराणसी-हावड़ा रूट पर भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा हुई है. बता दें कि 15 अगस्त 2023 तक देश के 75 रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है. वाराणसी-हावड़ा रूट से चलने वाली वंदे भारत धनबाद से होकर गुजरेगी.

वंदे भारत की सुविधाएं
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.ट्रेन में सभी कोचों में एलईडी लाइट और इंडियन, वेस्टर्न दोनों तरह के बायो टॉयलेट होंगे. ट्रेन में आने वाले स्टेशनों का नाम भी प्रदर्शित होगा इसके लिए कोचों में डिस्प्ले बोर्ड लगे होंगे.कोच वाईफाई युक्त होंगे साथ ही मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए हर सीट पर सॉकेट की व्यवस्था होगी.इस तरह की और भी अन्य सुविधाएं ट्रेन में मौजूद रहेंगी.

You May Have Missed