झारखंड में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 12 मार्च को महारैली
झारखंड में 12 मार्च को आदिवासियों का महाजुटान होगा. इस महाजुटान के माध्यम से आदिवासी केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर हुंकार भरेंगे. रविवार को हरमू स्थित देशावली सरना स्थल सह अखड़ा में राज्य के आदिवासी समाज शामिल हुए. जिसमें धर्म गुरू बंधन तिग्गा के अगुवाई में सरना धर्म कोड की महारैली को सफल बनाने के लिए बैठक की गई.
5 लाख आदिवासी होंगे शामिल
राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान से जुड़े विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से 12 मार्च को रांची के मोरहाबादी मैदान में वृहद सरना धर्म कोड महारैली का आयोजन किया जा रहा है.इस महारैली में 5 लाख आदिवासियों के शामिल होनी की संभावना जताई जा रही है. इस महारैली में राज्य के साथ-साथ विदेशों से भी आदिवासी समाज आएंगे. जिसमे नेपाल,भूटान,बंग्लादेश के धर्मावलंबी शामिल होंगे.
बैठक में डॉ करमा उरांव, विद्यासागर केरकेट्टा, मथुरा कंडीर, नारायण उरांव, अमर उरांव, बलकु उरांव, रंथु उरांव, एतवा किस्पोटा, कमले उरांव, बुधवा उरांव, बीरेन्द्र उरांव, जयप्रकाश भगत, राजेश भगत, सुकरा तिर्की, माधो कच्छप, संदीप उरांव, शिवशंकर उरांव,धर्म गुरू बंधन तिग्गा शामिल हुए.