×

झारखंड के इन जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

aa

झारखंड के इन जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है.होली से पहले राज्यवासी धूप और गर्मी से काफी परेशान थे लेकिन होली के बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. होली के दिन से ही कई जिलों में बूंदाबांदी भी हो रही है और कई जगहों पर यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग रांची ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राजधानी समेत राज्य के 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है. विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.

इन जिलों के लिए विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी रांची समेत लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, कोडरमा, पलामू, चतरा, बोकारो, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, हजारीबाग, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, धनबाद, गोड्डा, पाकुड़, देवघर, साहिबगंज और दुमका जिला को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के मौसम को लेकर विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि यहां 11 मार्च को बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि- अगले 13 मार्च तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखे जाएंगे और तापमान में भी कोई खास अंतर नजर नहीं आएगा. 13 मार्च के बाद ही मौसम में बदलाव हो सकते हैं.

You May Have Missed