×

रांची रेल मंडल से इस रुट के लिए चलने वाली ट्रेन होंगे डायवर्ट, दो ट्रेनें होंगी प्रभावित

TRAIN

रांची रेल मंडल से इस रुट के लिए चलने वाली ट्रेन होंगे डायवर्ट, दो ट्रेनें होंगी प्रभावित

रांची रेल मंडल की ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. अगर आप भी इन रुटों से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार रेलवे की अपडेट पर ध्यान दें. रांची रेल डिवीजन से चलने वाली ट्रेनों का रूट नॉन इंटरलॉकिंग और लाइन दोहरीकरण के कारण डायवर्ट किया गया है. जबकि इस रुट से चलने वाली दो ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया गया है.

इस ट्रेन का बदला गया मार्ग

-ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मूरी) यात्रा प्रारंभ 17/03/2023 को अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, कटनी मुड़वारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी.

ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

-ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 15/03/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ 19/03/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 10:45 बजे के स्थान पर 4 घंटे 40 मिनट विलंब से अर्थात 15:25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी.

-ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 22/03/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दौंड, वाडी, सिकंदराबाद, बल्हारशाह, नागपुर होकर चलेगी.

Previous post

झारखंड सरकार फ्री में इन धामों की यात्रा करने का दे रही है अवसर, जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट

Next post

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांटा टोली और सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य की समीक्षा की

You May Have Missed