×

कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर ट्रेन को रविवार को भी चलाए जाने की उठी मांग

train

कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर ट्रेन को रविवार को भी चलाए जाने की उठी मांग

कोडरमा- मधुपुर पैसेंजर ट्रेन वर्तमान में सप्ताह के 6 दिन चलती है. रविवार को इसका परिचालन बंद रहता है. पैसेंजर ट्रेन का रविवार को परिचालन बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस ट्रेन को अब सप्ताह में सातों दिन चलाए जाने की मांग उठ रही है.दरअसल, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने ट्वीट कर झुमरी तिलैया- कोडरमा से कोवार और मधुपुर के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने की मांग की है.

यात्रियों की सुविधा के लिए सातों दिन चले ट्रेन

शालिनी गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि- ट्रेन संख्या 0369 और 03370 सप्ताह में 6 दिन चलती है और रविवार को बंद रहती है. राजधवर नवलशाही, जमुआ, मधुपुर सहित कई स्टेशनों से यात्री कोडरमा जक्शन पहुंचते हैं और रविवार को झुमरी तिलैया में खरीदारों की भीड रहती है. ऐसे में लोगों को पैसेंजर ट्रेन के बंद रहने से कठिनाई का सामना करना पडता है .बता दें कि शालिनी गुप्ता ने रेल मंत्री, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक और धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक से ट्रेन के परिचालन की मांग की है.

आगे उन्होंने कहा कि- जब यह ट्रेन का परिचालन पॉच वर्ष पूर्व शुरू हुआ था तब उस ट्रेन ने डीजल भराने के लिए इंजन नेताजी सुभाष चंद्र गोमो जक्शन या बडकाकाना भेजा जाता था. इसलिए रविवार को बंद रहती थी लेकिन कोडरमा से हजारीबाग टाउन और बडकाकाना तक चलने वाली ट्रेन सातों दिन चल रही है. वर्तमान समय में कोडरमा-मधुपुर रेलखंड पूरी तरह विद्युतिकरण हो गया है. ऐसे में अब यह ट्रेन में डीजल भराने की समस्या का निजात मिल गया है. उक्त ट्रेन के रविवार को परिचालन होने से सैकडों यात्रियों को आने जाने में सुविधा मिलेगी और रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी.

You May Have Missed