×

बोकारो के सिकंदर अनीस बने शतरंज के चैंपियन

sa

बोकारो के सिकंदर अनीस बने शतरंज के चैंपियन

सौजन्य-द न्यूज खजाना

जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ओपन झारखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ और टाटा स्टील खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बता दें कि इस प्रतियोगिता के फाइनल में बोकारो जिला के कुरपनिया निवासी सिकंदर अनीस ने जीत हासिल की.

125 खिलाड़ी हुए शामिल

इस चैंपियनशिप के लिए झारखंड के सभी जिलों से 125 खिलाड़ी शामिल हुए. लेकिन फाइनल मुकाबला रोहन विजय सिंह और सिकंदर अनीश के बीच खेला गया. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई और अंत में सिकंदर को विजेता घोषित किया गया. सिकंदर को इनाम के तौर पर 21 हज़ार रुपए नगद और विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

सिकंदर की इस जीत से बोकारो जिला के शतरंज प्रेमियों ने अपनी खुशी जाहिर की. बोकारो जिला शतरंज संघ के पूर्व सचिव सह यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस, पूर्व सचिव भरत प्रसाद रवानी, पूर्व बोकारो जिला शतरंज संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार सिन्हा, सीसीएल के वरिष्ठ खिलाड़ी ईश्वर प्रसाद, मणिक डे ,सुबीर मुखर्जी, देव कुमार सिकंदर नायक ,चंदेश्वर आदि ने जीत पर बधाई दी हैl

You May Have Missed