spot_img
Saturday, May 11, 2024
Homeझारखंडझारखंड के युवाओं को राज्य सरकार देगी आर्थिक सहायता, जानें कैसे मिलेगा...

झारखंड के युवाओं को राज्य सरकार देगी आर्थिक सहायता, जानें कैसे मिलेगा लाभ

-

झारखंड सरकार राज्य के युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए योजना शुरु कर रही है. राज्य में बहुत से युवा ऐसे हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगार है. एसे युवाओं को सरकार अब आर्थिक सहायता देगी. इसके लिए सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 की शुरुआत की है.

क्या है योजना

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजन के तहत राज्य के शिक्षित और बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के पात्र नागरिकों को हेमंत सरकार की तरफ से साल में एक बार 5000 रुपए आर्थिक मदद के रूप में दिए जाएंगे. यह राशि सीधे लाभुकों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. यह राशि शिक्षित बेरोजगार नागरिकों तब तक दी जाएगी, जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता.

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उन्हीं शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को मिलेगा जिनके पास नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी से किसी भी प्रकार के रोजगार एवं स्वरोजगार में शामिल नहीं होने का प्रमाण है. इसके अलावा इस योजना का लाभ लेनेके लिए इन पात्राताओं को पूरा करना आवश्यक है-

-आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी हो.

-परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो.

-ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

-आवेदक के पास किसी तरह का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए.

-लाभ लेने वाले नागरिक का नाम वोटर कार्ड या राशन कार्ड लिस्ट में होना चाहिए.

-अपना बैंक खाता हो और अकाउंट आधर से लिंक हो.

राज्य के सभी पात्र नागरिक इस योजना का लाभ लेनेके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले झारखंड रोजगार के ऑफिशियल वेबसाइट https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर जाएं.

-होम पेज पर New Job Seeker के विकल्प पर क्लिक करें.

-स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमेंअपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.

-इसके बाद सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लि क करें.

-आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना है.

-इसके बाद एक आवेदन फॉर्म आएगा.

-फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को भरकर, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

-इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर और किसी भी रोजगार या स्वरोजगार से ना जुड़े होने का शपथ पत्र जरूरी है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts