×

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ 10 अप्रैल को झारखंड रहेगा बंद

su

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ 10 अप्रैल को झारखंड रहेगा बंद

झारखंड में नियोजन निति को लेकर घमासान लगातार जारी है. राज्य के छात्र वर्तमान सरकार की 60/40 वाली नियोजन नीति का जोरदार विरोध कर रहे हैं. छात्रों का विरोध अब बड़ा रुप लेता दिखाई दे रहा है. बता दें राज्य के विभिन्न छात्र संगठनों ने 10 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया है। इसके साथ ही छात्र 8 अप्रैल को सीएम हेमंत सोरेन के आवास का भी घेराव करेंगे।

रांची में हुई बैठक

बताते चलें इस बंद का निर्णय छात्र संगठनों की बैठक में लिया गया. राजधानी रांची के मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क में इस विषय पर बैठक हुई. इस बैठक के बाद बताया गया कि सीएम हाउस घेराव और झारखंड बंद का झारखंड यूथ एशोसिएशन, झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, आदिवासी-मूलवासी सामाजिक संगठन सहित तमाम छात्र संगठन भी समर्थन करेंगे।

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ होगा बंद

बैठक के बाद छात्र नेता इमाम सफी ने कहा कि- हमारा आंदोलन 60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ है। हम चाहते हैं कि इस पर सरकार को ठोस निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमलोग आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव व 10 अप्रैल को झारखंड बंद करेंगे। यह दोनों आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और संवैधानिक रहेगा। आंदोलन में गैर जिम्मेदाराना बयान या अन्य गतिविधि करने वाले असमाजिक तत्वों को आंदोलन से बाहर किया जाएगा।

बता दें कि बैठक में झारखंड यूथ एशोसिएशन के केंद्रीय संयोजक इमाम सफी, छात्र नेता मनोज यादव, झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के देवेंद्र नाथ महतो, युगल भारती आदि शामिल थे।

You May Have Missed