×

झारखंड में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

corona test

झारखंड में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.इसी के साथ झारखंड में भी कोरोना अपने पांव पसार रहा है. अब तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 99 पहुंच गई है. राजधानी रांची में भी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और राज्यवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 29 नए मामले मिले

राज्य में तेजी से नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची से 09, रामगढ़ में 01, देवघर में 04, दुमका में 02, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 01, हजारीबाग में 02, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 04 और लातेहार में 01 नया मामला सामने आया है।

बताते चलें कि रांची में सबसे ज्यादा 38 एक्टिव केस हैं, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 15, देवघर में 13 और लोहरदगा में 12 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसके अलावा चतरा में 01, दुमका में 02, गढ़वा में 01, गुमला में 01, हजारीबाग में 01, खूंटी में 01, कोडरमा में 05, लातेहार में 03, रामगढ़ में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार (10 अप्रैल) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभिन्न जिलों के डीसी और सिविल सर्जन के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिलों में कोरोना वायरस के जांच की संख्या में तेजी लाने का निर्देश दिया था.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले और ना बढ़ें इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को कराना होगा RAT जांच। इस बीच मंत्री ने यह भी कहा था राज्यभर के बस स्टैंड्स और रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की व्यवस्था दुरूस्त की जाए ताकि अधिक से अधिक मरीजों को ट्रेस किया जा सकें.

You May Have Missed