झारखंड में आएगी नौकरियों की बहार: हेमंत सोरेन
रविवार को शहीद निर्मल महतो की 72वी. जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उलियान स्थित उनके समाधि स्थल के पास आयोजित समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी फिर सभा को संबोधित किया.अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधते हुए अपनी बातें रखी हैं.
क्या कहा मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा- केंद्र सरकार रेल, बैंक सब बेच रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के निजीकरण, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए है.
उन्होंने गैस सिलेंडर, प्लेटफॉर्म टिकट व ममक के दाम बता केंद्र पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा-केंद्र सरकार बैंक,सेना,रेलवे का निजीकरण कर दे रही है और इसके जरिए संविधान में आदिवासी, दलितों और पिछड़ों के आरक्षण खत्म किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि जब सरकारी नौकरी ही नहीं रहेगी तो आरक्षण केवल संविधान में ही रह जाएगा।
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है, सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है,और साथ ही हर विधवा और बुजुर्ग को भी पेंशन दी जा रही है।
मुख्यमंत्री का दावा
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को यकीन दिलाते हुए कहा कि- राज्य में किसी भी सूरत में नियुक्ति नहीं रुकेगी, राज्य में नियुक्ति फिर शुरू होगी और नौकरी की बहार आएगी।