नए साल में झारखंड को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए किस रुट पर दौड़ेगी ट्रेन
झारखंड से यात्रा करने वालों के लिए नया साल कुछ खास होने वाला है. झारखंड में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरु होने वाला है. वंदे भारत ट्रेन रांची से हावड़ा के बीच चलेगी. रांची हावड़ा के बीच वंदे एक्सप्रेस यानी ट्रेन-18 चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन कब से शुरु होगा, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय देश के 40 रूटों पर ट्रेन-18 चलाएगा इसमें रांची हावड़ा ट्रेन को भी शामिल किया गया है. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को एक प्रस्ताव भेजा था, जिस पर मुख्यालय से लेकर रांची रेल डिवीजन और रेल मंत्रालय तैयारी में जुटा हुआ है.
इस ट्रेन में क्या होगी सुविधाएं
वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. यात्रियों की हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट होगा. वाईफाई सिस्टम, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय की भी सुविधा रहेगी. दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधाएं मिलेंगी जिससे उन्हें ट्रेन में उतरने चढ़ने में आसानी हो.
कितनी देर में तय करेगी दूरी
वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 130 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. रांची से हावड़ा के बीच 419 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 55 मिनट में पूरी होगी.
वंदे भारत ट्रेन चलने से हावड़ा से रांची आने में समय की बचत होगी और यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
1 comment