×

धोनी ने कहा- मैं कभी कॉलेज नहीं गया, लेकिन…..

DHONI

धोनी ने कहा- मैं कभी कॉलेज नहीं गया, लेकिन…..

दुबई में नये साल का जश्न मनाने के बाद धोनी अपने परिवार के साथ भारत वापसी कर चुके हैं. भारत आने के बाद वे फिर से अपने कामों में मशगुल हो गए. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धोनी बीते शनिवार को रांची से केरल पहुंचे. दरअसल, धोनी अपने करीबी मित्र डॉक्टर शाजिर गफ्फार के पिता प्रोफेसर गफ्फार की आत्मकथा ‘अनजान साक्षी’ के विमोचन के लिए खास तौर पर रांची से केरल के कासरगोड पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा और शिक्षक के प्रति अपने विचार व्यक्त किए.

धोनी ने कहा…
धोनी ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा- ‘‘मैं कभी कॉलेज नहीं गया ,लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जीवन में अच्छा ही किया.’’ धोनी का मानना है कि शिक्षा एक पेशे से ज्‍यादा कला है. आगे उन्होंने बताया कि वे शिक्षकों के बड़े प्रशंसक हैं और कहा- शिक्षक को अपने छात्रों को समझाने के लिये हर चीज सरल करनी होती है. हर छात्र का आई क्यू स्तर अलग होता है और आपको सभी को समझाना होता है. इसमें आप छात्रों को अनुशासित करके उनके मजबूत और कमजोर पक्ष बताते हैं . मैं हमेशा से अपने स्कूल के शिक्षकों का बड़ा प्रशंसक रहा हूं .’’
आपको बता दें कि धोनी ने बी कॉम तक पढ़ाई की हुई है. लेकिन क्रिकेट पर फोकस होने के कारण उन्‍होंने कॉलेज जाकर रेगुलर पढ़ाई नहीं की.

IPL में दिखेगा धोनी का जलवा
वैसे तो धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आपको बता दें कि धोनी इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL से मैदान पर वापसी करेंगे। फैंस के लिए अच्छी खबर है, इस सीजन भी वे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बतौर कप्तान खेलते दिखाई देंगे .

You May Have Missed