spot_img
Friday, April 26, 2024
Homeझारखंडपंकज मिश्रा से बोले अभिषेक पिंटू- ईडी को तुम खदेड़ दोगे, यह...

पंकज मिश्रा से बोले अभिषेक पिंटू- ईडी को तुम खदेड़ दोगे, यह तो लालू यादव भी नहीं कर सका…..

-

झारखंड के नेताओं पर ईडी लगातार गाज गिरा रही है. ईडी की कार्यवाई में अब तक कई नेता जेल जा चुके हैं. जिनमें पंकज मिश्रा का नाम भी शामिल है. जांच कर रही ED को जांच में कुछ सनसनी खेज ऑडियो हाथ लगे हैं. इसमें आरोपित विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और झारखंड सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के बीच बात-चीत हो रही है. दूसरी ऑडियो में बरहेट से झामुमो प्रदेश अध्यक्ष राजा राम मरांडी और पंकज मिश्रा के बीच बातें हो रही हैं.


पंकज मिश्रा पर ईडी की कार्यवाई
1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान ईडी ने मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के पहले यानी 8 जुलाई को उत्तराखंड में ईडी ने पंकज मिश्रा से पूछताछ की थी, जिसके बाद वो साहिबगंज लौट आए और ईडी के विरोध में मीडिया के सामने काफी बातें की। पंकज मिश्रा के बयान से नाराज मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने 10 जुलाई को पंकज मिश्रा को फोन कर लंबी बातचीत की थी। इस बातचीत का ब्योरा ईडी ने हार्ड कापी में हाई कोर्ट को सौंपा है।


10 जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत के अंश
पंकज : हां।
पिंटू : हलो।
पंकज : हां।
पिंटू : विवाद में रहना तुम्हारा लगता है फितरत हो गया है तुमको?
पंकज : क्या?
पिंटू : तुम जो बयान कल दिया, तुम ठीक नहीं दिया। ओ चौथा स्तंभ है। ये सब फालतू बात कर रहे हो तुम। राजनीति करना कब सीखोगे, हमको समझ में नहीं आ रहा। एक तो तुमको अपने ठुकाई हो रहा है, ऊपर से तुम अपने ठोकाने के चक्कर में हो।
पंकज : आयें, हां।
पिंटू : देख के भीड़ में नहीं चलना चाहिए, अलबल। तुम्हारा छवि खराब हो रहा है, सीएम का छवि खराब हो रहा है। कब समझोगे, कब सुधरोगे? ये सब नहीं बोलना चाहिए। आदमी को संयमित रहना चाहिए। लालू यादव को बकसबे नहीं किया मीडिया, तुम…।
पंकज : छाप दिया।
पिंटू : इन सब चीजों में संयम बरतना चाहिए। समय का इंतजार, अभी तुम्हारा समय विपरीत है। तुमको इन सब से बचना चाहिए, ताकि तुमको सहानुभूति प्रकट कराओ। तुम उल्टा प्रकट करवाने गए हो। दूसरा कि मामला ये है कि तुमको, तुम इलाज इलाज छोड़ के तो वहां से आ गए हो, ठीक है?
पंकज : हम्म।
पिंटू : मेरा दिमाग ये कहता है कि तुम इलाज करा लो, अपना पेपर वर्क करवाके, ठीक है?
पंकज : हम्म।
पिंटू : दो रीजन्स सुन लो। तुम इलाज के ही बुनियाद पर अभी सेफ रहोगे, नहीं तो तुमको दिक्कत करेगा ये लोग।
पंकज : हम्म।
पिंटू : तुम बात को नहीं समझ रहे हो, मेरे बात को?
पंकज : हम्म।
पिंटू : हम तुमको बता रहे कि तुम इलाज, तुम तो हीरो बनके, अमिताभ बच्चन आ गए। तुम डिक्लेयर कर रहे कि तबीयत ठीक है।
पंकज : हम्म।
पिंटू : तो तुम बीमारी के ही बहाने बनाके वहां इलाज कराओ और 30 दिन का अपना पूरा करके बस बिताओ। तब हम 30 दिन के बाद फिर नोटिस होगा तो फिर जाना है। अभी…है तो ….. है।
पंकज : हम्म।
पिंटू : अभी तुम जो कहते हो कि हम ईडी को खदेड़ देंगे तो लालू यादव नहीं कर सका, गलतफहमी में मत जीओ।
पंकज : और उ भेजे हैं वाट्सएप पर।
पिंटू : क्या?
पंकज : उ मुंगेरी पर और शंभू भगत पर जितना केस है मुंगेरी पर 16 गो।
पिंटू : उ हम करा देंगे.
पंकज : अच्छा दूसरी बात, ईडी जो आया था तो बोल रहा था कि यहां या काहे जेएमएम करते हो, बीजेपी काहे नहीं करते हो।
पिंटू : तुम अपना कागज पतर अपना कराओ चुपके से अपना इलाज करा लो।
पंकज : बारह दिन का दवाई लिए हैं, देखिये अभी तो पेपर तो हमसे प्रूव्ड करना पड़ेगा न? पेपर में।
पिंटू : सुनो यार, तुम ईडी को बता दो भैया कि मेरा इलाज पूरा नहीं हुआ, हमको ऐसे ऐसे… चाहिए।
पंकज : हम्म।
पिंटू : तुम अपना इलाज करा लो। क्योंकि इलाज ज्यादा जरूरी है और तुम्हारे लिए सही भी रहेगा। और जब ठीक होकर आआगे, तब अपना जवाब देंगे।
पंकज : हम्म। अभी तो… थोड़ा अभी सुरक्षा के दृष्टि से फिर तो देखिये।
पिंटू : सुरक्षा के दृष्टि से बोलोगे ना हम डीजी को बोलके वहां बाडीगार्ड का व्यवस्था करवा देंगे।
पंकज : ठीक है। उ हम कर लेते हैं बात काहे कि यहां पर क्रशर सील किया तो…मुंगेरी लाल का भगिना..मुंगेरी लाल का भाई, बहुत सब सिग्नेचर किया है न।
पिंटू : क्या हुआ है, अभी डीसी तुम्हारा पहुंचा?
पंकज : पहुंच गया।
पिंटू : ठीक है, तुम डीसी से अपना…. बताओ फिर हम तुमको फोन करते हैं रात में, चलो।
पंकज : ठीक, ठीक।


पंकज मिश्रा ने बरहेट से झामुमो प्रदेश अध्यक्ष राजा राम मरांडी को ईडी जांच के विरोध में बंद बुलाने और धरना-प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था.


4 जून 2022 को पंकज मिश्रा व राजा राम मरांडी के बीच बातचीत के अंश-
राजा राम : हेलो
पंकज : देखे, ईडी हम पर केस कर दिया है, ठीक है?
राजा राम : हां।
पंकज : बड़हरवा वाला बिना फालतू के मैटर पर।
राजा राम : हम्म।
पंकज : अगर हमारी गिरफ्तारी करती है या अगर हमारी बुलाहट होती है तो तुम फ्रंटफुट पर आकर बैटिंग करना।
राजा राम : हम्म।
पंकज : बरहेट, पतना, बोरियो, तालझारी सब जगह कैडर को कहकर उस दिन बंदी करा देना। रोड जाम करा देना। और
राजा राम : ठीक।
पंकज : ठीक है ना?
राजा राम : हां।
पंकज : सब प्रखंड में, बोरियो भी मने एकदम लीडिंग, उस समय मेरा उतराधिकारी तुम बनकर…बगली कर देना। ठीक है?
राजा राम : ठीक, ठीक।
पंकज : उसके दूसरे दिन।
राजा राम : हां।
पंकज : पांच सौ की संख्या में आकर बाजार बंद करा देना साहिबगंज का। को भी पूछे तो यही तर्क देना कि भाजपा जानबूझकर एजेंसी का दुरुपयोग करा रही है। ठीक है?
राजा राम : ठीक।
पंकज : ठीक, ठीक।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts