इस दिन धनबाद से होकर चलेगी इन रुट के लिए होली स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल
होली के त्योहार में बस कुछ दिन बाकी हैं, और ट्रेनों के कैंसिल हो जाने से घर वापस आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच रेलवे ने फिर से एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अगर आप भी इन रुट से यात्रा करने वाले हैं तो ट्रेन के टाईम टेबल जरुर चेक करें.
5-6 मार्च को चलेंगी ट्रेन
होली को लेकर रेलवे सिकंदराबाद-रक्सौल, संतरागाछी-बलरामपुर और रांची-बलरामपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है।
-ट्रेन संख्या- 07051- सिकंदराबाद-रक्सौल 4 मार्च को सिकंदराबाद से खुलकर 5 मार्च की देर रात 12:40 बजे धनबाद होते हुए रक्सौल जाएगी।
-ट्रेन संख्या- 07052- रक्सौल-सिकंदराबाद 9 मार्च को रक्सौल से खुलकर 10 मार्च को सुबह 8:20 बजे धनबाद होती हुई सिकंदराबाद जाएगी।
यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, धनबाद, बोकारो, रांची के रास्ते चलेगी।
-ट्रेन संख्या- 08028 रांची-बलरामपुर 5 मार्च और ट्रेन संख्या- 08183 संतरागाछी-बलरामपुर 6 मार्च को संतरागाछी से रात 8:30 में खुल गोमो, गया, वाराणसी, गोरखपुर होते हुए बलरामपुर जाएगी।
-ट्रेन संख्या- 08184 बलरामपुर-संतरागाछी 8 मार्च को बलरामपुर से रात 9:30 बजे खुलकर संतरागाछी आएगी।
इन ट्रेनों के रुट होंगे डायवर्ट
-ट्रेन संख्या- 13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा 3 और 4 मार्च को आद्रा तक ही चलेगी।
-ट्रेन संख्या- 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम 3 मार्च को पुरुलिया की जगह चाण्डिल, मुरी और कोटशिला के रास्ते चलेगी।
बता दें कि ट्रेन संख्या- 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमो 3 और 4 मार्च को रद्द रहेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे में एनआई का काम चल रहा है. इस वजह से धनबाद से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।