बीजेपी से टिकट पाने वाले नेताओं को गुजरना होगा इस खास परीक्षा से !
अगले साल 2024 को लोकसभा का चुनाव होने को है। इसी को लेकर सभी सियासी दल अपनी पार्टी की चुनावी रणनीति को तैयार करने में लगे हुए हैं।
इसी को लेकर भाजपा के तरफ से भी 2024 के चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
भाजपा का टिकट पाने की कोशिश करने वाले लोगो के बीच एक खास टेस्ट को कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में झारखंड के नेताओं को भी लोकसभा के टिकट के लिए इस टेस्ट को पास करना जरूरी होगा और अगर वें टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो वह टिकट से वंचित रह जायेंगे।
ऐसे में झारखंड के बीजेपी पार्टी ने लोकसभा के उम्मीदवार जो पहले से ही सांसद में है उन्हें परखेगी। जिससे ये पता लगेगा की कौन सा उम्मीदवार जीत के लिए तैयार है और साथ ही लोकसभा में उनकी पकड़ कैसी है। भाजपा की तरफ से इसको लेकर दो तरह का सर्वे कराया जाएगा। पहला सर्वे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ होगा तो वहीं दूसरे सर्वे में आम मतदाताओं से बातचीत के आधार पर पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इसके साथ ही वहां के पार्टी सांसद संगठन को लेकर भी पार्टी के द्वारा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही जनहित के मुद्दों पर कितना काम हुआ, क्या कोई आंदोलन हुआ, इसको लेकर भी बात होगी। लोकसभा की जनता के साथ सांसद का जुड़ाव कैसा है। साथ ही मतदाता से यह भी जानकारी इकट्ठा की जाएगी कि वह अपने सांसद को दोबारा इस पद पर देखना चाहते हैं कि नहीं। उन्हें वह जनप्रतिनिधि के तौर पर स्वीकार करने को तैयार हैं की नहीं।
भाजपा इस पूरी कोशिश के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी को जीत मिले। भाजपा को 2019 के चुनाव में झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और बची दो में से एक-एक सीट कांग्रेस और जेएमएम के हिस्से आई थी। वहीं भाजपा को 12 में से 11 सीटें और 1 सीट सहयोगी आजसू ने जीता हासिल की थी। ऐसे में भाजपा कोशिश कर रही है कि इस बार सभी सीटों पर उनका ही नाम हो। इसी को लेकर अगस्त के महीने में यहां भाजपा की तरफ से यह सर्वे शुरू हो जाएगा
आपको बता दें कि झारखंड में लगे हाथों लोकसभा के बाद विधानसभा का भी चुनाव होना है ऐसे में भाजपा के इस सर्वे के कई और मायने भी हैं।