×

एयर एंबुलेंस के बाद अब बोट एंबुलेंस की सेवा शुरू, मरीजों को अस्पताल पहुंचना होगा आसान !

एयर एंबुलेंस के बाद अब बोट एंबुलेंस की सेवा शुरू, मरीजों को अस्पताल पहुंचना होगा आसान !

झारखंड में एयर एंबुलेंस के बाद अब बोट एंबुलेंस की सेवा शुरू हो गई है। यह सुविधा दियारा क्षेत्रके 2 लाख लोगों के लिए चालू करवाई गई है। मानसून के दौरान दियारा क्षेत्र के निवासियों के लिए अस्पताल तक पहुंच पाना बेहद कठिन होता हैं।

साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव ने पीटीआई जेड–भाषा से बात करने के दौरान यह बताया की बरसात के दिनों में दियारा क्षेत्र के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है , फिर चाहे वह टीकाकरण हो या कोई और स्वास्थ से संबंधित घटना।

साहिबगंज प्रशासन ने जिला फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत फंड से पैसे निकालें है और दो बोट को खरीदा, प्रत्येक बोट का मूल्य 29.17 लाख रुपए बताया जा रहा है।

वही एक एम्बुलेंस का इस्तेमाल राजमहल और दूसरी का इस्तेमाल साहिबगंज इलाके में किया जाएगा। देवघर में एम्स को छोड़कर संथाल परगना में शायद ही कोई स्वास्थ्य सुविधा है। अत्यावश्यक स्थिति में, बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के मालदा में मरीजों को लाने जाने के लिए बोट एंबुलेंस का उपयोग किया जाएगा।

Previous post

इरफान अंसारी बोले- जामताड़ा में बनाएंगे देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर.. चाहे किडनी क्यों न बेचना पड़े

Next post

लिव इन में रहने वाले 501 कपल का कराया गया सामूहिक विवाह, केंद्रीय मंत्री व विधायक ने दिया आशीर्वाद

You May Have Missed