×

नए साल से पहले प्रशासन की छापेमारी, पकड़ी गई अरुणाचल प्रदेश की “नाईट गर्ल”, जानें क्या है मामला

police

नए साल से पहले प्रशासन की छापेमारी, पकड़ी गई अरुणाचल प्रदेश की “नाईट गर्ल”, जानें क्या है मामला

नया साल के आगाज़ में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं, नया साल मतलब पार्टी और जश्न. और अक्सर इस तरह की पार्टियों में कुछ अवैध गतिविधियां होती ही है. रांची पुलिस ने इस नए साल के जश्न को थोड़ा फीका कर दिया है. नये साल का जश्‍न शुरु होने के पहले अरुणाचल प्रदेश की नाईट गर्ल रांची में पकड़ी गई है। उत्पाद विभाग के गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।

इससे पहले कि आप कुछ और सोचें हम आपको बता दें कि नाईट गर्ल एक लीकर(शराब) ब्रांड है. दरअसल, ये अवैध शराब है. जिसका निर्माण रांची के पुंदाग इलाके के अवैध कारखाने में चल रहा था. उत्पाद विभाग दरोगा प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शराब माफिया को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उत्पाद विभाग ने कारखाने के बारे में गुप्त सूचना पाकर मौके पर पहुंची और कारखाने में छापा मार दिया. पुलिस ने सारी अवैध शराब को जब्त कर लिया है.

उत्पाद विभाग की कार्यवाई

उत्पाद विभाग रांची की टीम ने पुंदाग ओपी इलाके के एक घर में चल रही शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए ,

186 कार्टून नकली अंग्रेजी शराब ज़ब्त की है।

मकान के पीछे बने गोदाम से 750ml की भरी हुई 232 बोतलें ज़ब्त की।

टीम को कुल 16 से 74 लीटर नकली अंग्रेजी शराब मिली है। जब्त नकली अंग्रेजी शराब की शीशी पर नाइट गर्ल का नाम अंकित है और इसमे इसमें सेल फोर अरुणाचल लिखा हुआ है।

इस घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस की टीम अब पता लगाने में जुट गई है कि इस तरह की गतिविधियां राज्य में और कहां-कहां हो रही है. क्योंकि नए साल के जश्न के कारण राज्यभर में शराब की मांग काफी बढ़ गई है. मांग और खपत बढ़ने से गनीमत है कि इस तरह की गतिविधियां को अंजाम दिया जाएगा.

You May Have Missed