spot_img
Friday, April 26, 2024
Homeझारखंडझारखंड के इन रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा अपग्रेड, जानें

झारखंड के इन रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा अपग्रेड, जानें

-

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब यात्रियों के लिए स्टेशनों को और भी आरामदायक बनाया जाएगा. दरअसल, रांची रेलमंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपग्रेड किया जा रहा है. रांची रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण स्टेशनों को डेवलप कर सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

इन स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर
रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 15 स्टेशनों की तस्वीर बदलने वाली है. ये स्टेशन हैं- लोहरदगा, झालदा, मुरी, नामकुम, रामगढ़ कैंट, सुईसा, सिल्ली, टाटी सिल्वे, गंगाघाट, बानो, पिस्का, तुलिन, ओरगा, गोविंदपुर रोड,और बालश्रृंग। सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार- ‘अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची रेल डिवीजन के 15 स्टेशनों का चयन हुआ है। इसके तहत इन सभी स्टेशनों को डेवलप किया जाएगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है।’

ये होंगे बदलाव
इन सभी 15 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी,इसके साथ ही टिकट खरीदने के लिए और भी टिकट काउंटर खोले जाएंगे और एटीवीएम मशीन भी लगाई जाएगी. इन स्टेशनों पर यात्रियों के आवागमन के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया का निर्माण भी किया जाएगा । साथ ही पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था होगी, हर प्लेटफॉर्म पर शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा। अब यात्रियों को खड़े रहकर ट्रेन का इंतेजार नहीं करना होगा क्योंकि इन प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए सीटिंग चेयर भी लगाई जाएंगी. अब इन छोटे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत वैसे स्टेशनों का चयन किया गया है, जो शहर से बाहर हैं और वहां यात्रियों का मूवमेंट ज्यादा है। इन स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी दूर करते हुए यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इन स्टेशनों में बदलाव की सख्त जरुरत है. इन स्टेशनों का डेवलप्मेंट होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts