बालूमाथ की मोहसीरा परवीन की इस उपलब्धि के लिए सीएम हेमंत सोरेन करेंगे सम्मानित
बालूमाथ की मोहसीरा परवीन ने बालूमाथ के साथ-साथ लातेहार जिला का भी मान बढ़ाया है. बता दें कि मोहसीरा ने राज्य स्तर पर आयोजित झारखंड स्टेट ओलंपियाड-2022 में कास्य पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है. मोहसीरा की इस उपलब्धि पर सीएम सोरेन आज उसे सम्मानित करेंगे. झारखंड सरकार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उसे लैपटॉप प्रदान किया जायेगा.
नौवीं की छात्रा है मोहसीरा
बता दें मोहसीरा बालूमाथ के धाधु पंचायत के निवासी मो. हसीबुल्लाह की पुत्री है. मोहसीरा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय, सेमरसोत की नौंवी की छात्रा है. मोहसीरा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के साथ अपने माता- पिता को भी दिया है. लगातार न्यूज से उसने कहा कि- यह सफलता उसके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सीढ़ी साबित होगी. बता दें कि जेसीईआरटी रांची द्वारा आयोजित होने वाले झारखंड स्टेट ओलंपियाड-2022 में लातेहार जिले से एकमात्र मोहसीरा परवीन ही सफल हो पायी है.
जिला शिक्षा पदधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदधिकारी प्रिंस कुमार ने मोहसीरा के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है इसके साथ ही मोहसीरा की सफलता पर सेवानिवृत्त शशिभूषण प्रसाद, नरेंद्र चौबे, हाजी मोती-उर-रहमान, हाजी जैनुल आबेदीन, प्रेम प्रसाद गुप्ता, शिक्षिका अनिता शुक्ल, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार चौबे, हाजी तौकीर अहमद ने भी खुशी जाहिर की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.