झारखंड में हो रही फिल्म की शूटिंग, परी पासवान करेंगी लीड रोल
झारखंड के युवा ठान ले तों क्या नहीं कर सकते हैं. खेल,फैशन के साथ साथ झारखंड अब फिल्मों की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रहा है. झारखंड के पलामू जिला में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में झारखंड की जानी मानी हस्ती परी पासवान लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म नीलांबर पीतांबर पूर निवासी प्रवेश दुबे की लव स्टोरी पर बनाई जा रही है. बता दें कि फिल्म की लीड परी पासवान गुमला की रहने वाली और 2020 में ‘मलिका-ई-अवार्ड मिस वर्ल्ड ‘भी रह चुकी हैं.
परी पासवान का सफर
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में परी पासवान ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बातें साझा की उन्होंने बताया कि, उनके पिता पुलिस विभाग में थे और पिता चाहते थे कि बेटी आईएएस बने लेकिन परी को बचपन से एक्टिंग में रुचि थी. 12th करने के बाद रांची चली गई और वहां इवेंट कंपनी में काम करने लगी. उसके बाद धीरे धीरे अपनी एक इवेंट कंपनी खोली. जिससे उनमें और कॉन्फिडेंस डेवलप हुआ. इसके बाद परी को लगा कि वह मॉडलिंग कर सकती है. उसके बाद परी 2019 में वीवीएन मिस यूनिवर्स बनी. फिर अगले वर्ष 2020 में मलिका ई अवार्ड मिस वर्ल्ड बनी. परी वर्ष 2021 में लखनऊ में आयोजित बेस्ट मॉडल ऑफ द इयर का खिताब भी जीत चुकी है. आपको बता दें की परी अबतक बहुत सारे एल्बम भी निकाल चुकी है, लेकिन बतौर लीड यह उनकी पहली फिल्म होगी.
इस फिल्म को लेकर परी ने बताया कि यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बन रही है. फिल्म की पटकथा परी को काफी बेहतरीन लगी और वो इस फिल्म में आने से खुद को रोक नही पाई. फिल्म की शुटिंग पलामू में करने का मुख्य मकसद झारखंड व बिहार के कलाकारों को प्रमोट करना है.