झारखंड का युवा बना ब्ल’ड मैन, जानें कैसे लोगों को कर रहा है प्रेरित
झारखंड के युवा अब अपने कामों के जरिए अपने आस पास के लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं,हम बात कर रहे ऐसे शख्स की जो रक्तदान कर ,लोगों को प्रेरित कर रहा है. ये हैं गिरिडीह जिले के रमेश यादव ,इन्हें गिरिडीहवासी ब्ल’ड मैन कहते हैं क्योंकि रमेश पिछले 20 सालों से रक्तदान कर लोगों की जान बचा रहे हैं और साथ ही अपने आस पास ले लोगों को भी इस महान काम के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
क्या है पूरी बात
गिरिडीह के रमेश यादव वैसे तो एक साइबर कैफे चलाते हैं, लेकिन सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहते हैं. रमेश ने पहली बार साल 2003 में रक्तदान किया था. इसके बाद उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों से फोन कर लोग रक्त उपलब्ध कराने को कहने लगे. इस बात को रमेश ने काफी गंभीरता से लिया. तब से जब भी कोई रमेश से मदद मांगता वह उसके लिए रक्तदान करने या करवाने के लिए पहुंच जाते हैं. रमेश स्वयं साल में 4 बार रक्तदान करते हैं और रमेश से प्रेरित होकर अब करीब 2,000 से अधिक लोग हर साल कम से कम 3 बार जरूर रक्तदान करते हैं. रमेश यादव जिला में रक्तदान कैंप का आयोजन भी करते रहते हैं. उन्होंने श्रेय क्लब की स्थापना की और इस क्लब में युवकों को जोड़ा जो रक्तदान करने के लिए और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
अब तक 10,164 यूनिट हो चुका है रक्तदान
रमेश यादव ने प्रभात खबर को बताया कि उन्होंने अपने क्लब के माध्यम से 11 जनवरी 2023 तक कुल 10,164 यूनिट रक्तदान करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो हर दिन किसी न किसी जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराते हैं इसलिए अब लोग उन्हें ब्ल’ड मैन के नाम से भी पुकारने लगे हैं।
आपको बता दें कि रमेश यादव को रक्तदान कराने के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.