देवघर एयरपोर्ट से अब इन महानगरों के लिए भी उड़ान भरेगी फ्लाइट, जानें कब होगी शुरुआत
राजधानी रांची के बाद झारखंड को दूसरी एयरपोर्ट की सौगात देवघर जिले को मिली है. वैसे तो देवघर से विमान सेवा शुरु हो चुकी है लेकिन संथाल परगना के यात्रियों के लिए विमान सेवा को लेकर एक और अच्छी खबर है.दरअसल, अब देवघर एयरपोर्ट से मुंबई, बंगलुरु और गुवाहाटी के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. बता दें कि फिलहाल देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता और दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ान भर रही है.
अप्रैल से शुरु होगी सेवा
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी अप्रैल के अंतिम सप्ताह से सेवा शुरू होने वाली है. मुंबई, बंगलुरु और गुवाहाटी जैसे शहरों से हवाई सेवा जुड़ने से देवघर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.और साथ ही 26 और 27 मार्च से रांची और पटना की उड़ान देवघर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली है.
बताते चलें कि देवघर एयरपोर्ट पर पहली इंडिगो फ्लाइट 12 जुलाई 2022 को कोलकाता से सुबह 11:55 बजे लैंड की थी और शाम के 04:00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी.