×

26 मार्च से फिर बारिश-आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

rain

26 मार्च से फिर बारिश-आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड में होली के बाद से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. होली के बाद से पूरे राज्य में बारिश और तेज हवाएं चल रही है. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से मौसम साफ और शुष्क रहा. अब सरहुल के बाद राजधानी रांची के मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेंगे. 26 मार्च यानी कल से राज्य भर में बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है.

राज्य में येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी। वहीं राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 26 मार्च से आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से घटकर 17 डिग्री तक आ सकता है.

मौसम विभाग ने राज्य में 27 और 28 मार्च को भी मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इस दिन राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है

You May Have Missed