नए साल में बदल रहे हैं झारखंड और बिहार के कई ट्रेनों के शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल्स
झारखंड और बिहार के रेलयात्रियों के लिए यह खबर काम की है. अगर आपने नए साल में यात्रा करने का प्लान बना लिया है तो आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत से ही झारखंड और बिहार की कुछ रुट की ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी है, उन्होंने बताया पटना-सिकंदराबाद-पटना एवं धनबाद-एर्णाकुलम-धनबाद के मध्य स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है,
क्या हैं नए शेड्यूल
पटना-सिकंदराबाद के डिटेल्स
ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से तीन बजे शाम में प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुबो गोमो बोकारो स्टील सिटी, रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद रुकते हुए तीसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है।
धनबाद-कोयम्बटूर के शेड्यूल
गाड़ी संख्या 03357 धनबाद- कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 06 बजे प्रस्थान कर, बोकारो स्टील सिटी,रांची सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 08 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से 01 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से रात 10:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों सहित रांची, बोकारो स्टील सिटी, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया, एवं जहानाबाद रुकते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व अधिसूचित ट्रेन संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल के स्थान पर किया जा रहा है।