spot_img
Thursday, May 2, 2024
Homeशिक्षाकोल इंडिया की इस वैकेंसी के लिए क्यों हो रही उम्र सीमा...

कोल इंडिया की इस वैकेंसी के लिए क्यों हो रही उम्र सीमा बढ़ाने की मांग, जानें पूरा मामला…

-

कोल इंडिया में जॉब्स के लिए वैकेंसी तो निकाली जा रही है लेकिन उन वैकेंसी में उम्र सीमा कम होने के कारण हजारो योग्य अभ्यर्थी उस पद के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. अगर उम्र सीमा नहीं बढ़ाई गई तो हजारों माइनिंग सरदार और ओवरमैन अभ्यर्थी नौकरी से वंचित हो जाएंगे. ऐसे में माइनिंग सरदार व ओवरमैन की वैकेंसी में उम्र सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग फिर से तेज हो गई है।


क्या है मामला
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल (Northern coalfields) समेत अन्य कंपनियों ने माइनिंग सरदार व ओवरमैन की वैकेंसी निकाल रखी है। कोरोनावायरस के कारण पिछले 2 साल तक वैकेंसी नहीं निकली, जिस कारण अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए.अब जब वैकेंसी निकली है तो उन्हे उम्र सीमा में छूट नहीं दी जा रही है. उम्र सीमा गुजर जाने के कारण हजारों युवा वैकेंसी से वंचित हो गए हैं. योग्य अभ्यर्थी उम्र में 5 साल की छूट की मांग कर रहे हैं. 5 साल की छूट मिल जाने पर हजारों युवा आवेदन के योग्य हो सकेंगे।


वर्तमान में कितनी है उम्र सीमा
वर्तमान वैकेंसी में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 30 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के छात्र 33 साल, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति (एसटी-एससी) के उम्मीदवार 35 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।


5 साल तक की बढ़ोतरी की मांग
इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि- ‘कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी कंपनियों में लगातार वैकेंसी नहीं निकलने से माइनिंग सरदार व ओवरमैन की दक्षता प्राप्त हजारों युवा उम्र सीमा गुजर जाने से चिंतित है।’
इनमोसा(INMOSA) समेत कई श्रमिक संगठनों ने कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया प्रबंधन से उम्र सीमा में 5 साल तक की बढ़ोतरी की मांग की है। उम्र सीमा में 5 वर्ष की बढ़ोतरी को लेकर कई सांसदों ने भी कोयला मंत्री व कोल इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है. परंतु उम्र सीमा में वृद्धि का मामला कोल इंडिया स्तर पर लंबे समय से लंबित है।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts