अपने ससुराल में धरने पर बैठ गई ये महिला, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
झारखंड के धनबाद जिले में एक महिला अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. वैसे झारखंड में यह मामला नया नहीं है, पहले भी महिलाएं किसी ना किसी कारण से अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठती आई है. बता दें कि इस बार महिला ने अपने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें अपने घर में रखने से मना कर रहे हैं. महिला ससुराल में रहने की जिद्द पर अड़ी है.अपनी इसी जिद्द के कारण वह घर के बाहर धरना देकर बैठ गई है.
क्या है मामला
बता दें बीते 8 जुलाई 2022 को कतरास बाजार निवासी चंद्रकांत कुमार और बिहार गया जिला स्थित विरनेथाना क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज की रहनेवाली ललिता कुमारी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. शादी के बाद ललिता ससुराल से वापस अपने मायके आयी थी. उसके बाद उसे वहां से विदा कर ससुराल नहीं लाया गया। इसी मामले को लेकर ललिता ने थाना से लेकर पति समेत परिजनों तक गुहार लगा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर विवाहिता ने सोमवार को कतरास के आनंद नगर स्थित अपने ससुराल में रहने की जिद पर धरना पर बैठ गई।
जबकि इस मामले को लेकर ललिता के पति चंद्रकांत कुमार ने बताया कि – मेरी पत्नी ससुराल में 20 से 22 दिन रहने के बाद बिना बताए अपना सारा जेवर तथा मोटी रकम लेकर यहां से चली गई थी। अब बिहार पुलिस का दबाव बना रही है।
सामाजिक बैठक की जाएगी
मामले को बढ़ते हुए देख के ललिता की ननद की अगुवाई में मुहल्लेवालों के बीच बातचीत हुई। जिसमें सामाजिक बैठक करने का निर्णय लिया गया है।