ट्रैफिक ब्लॉक के कारण इस रुट से चलने वाली ट्रेन का मार्ग बदला, जानें डिटेल्स
3 अप्रैल से हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. अगर आप भी इस ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. यात्रा करने से पहले डिटेल्स अवश्य जान लें ताकि यात्रा के दौरान आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े. दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे के भीमडोलू-पुल्ला रेलखंड के बीच विकास कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. ऐसे में रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस रुट से चलेगी ट्रेन
-ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03/04/2023 को अपने निर्धारित मार्ग विशाखापट्टनम, सामलकोट, एलूरु. विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम, गुडीवाडा, विजयवाड़ा होकर चलेगी तथा मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
-ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 03/04/2023 को अपने निर्धारित मार्ग विशाखापट्टणम, सामलकोट, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम, गुडीवाडा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लिगुडेम एवं एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होग