spot_img
Monday, May 6, 2024
Homeदेशराष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में निकली वैकेंसी, लाखों की है सैलरी, ऐसे...

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में निकली वैकेंसी, लाखों की है सैलरी, ऐसे करें आवेदन

-

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अब आपका इंतेजार खत्म हुआ. अब आपके पास भारत सरकार की नौकरी करने का सुनहरा मौका है. नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने वैकेंसी निकली है। जिसके तहत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में 598 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार 4 अप्रैल तक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर निकली भर्तियां

इनमें साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट- ए के 331, साइंटिफिक ऑफिसर, इंजीनियर- एसबी के 196 और साइंटिस्ट-बी के 71 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

वेतन

इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 55 हजार 600 रुपए से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

-नीलेट में साइंटिस्ट-बी, साइंटिफिक असिस्टेंट / टेक्निकल असिस्टेंट-ए और साइंटिफिक ऑफिसर, इंजीनियर-एसबी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए विषयों में से एमएससी या एमएस या एमसीए या बीई या बीईटेक डिग्री पास होना चाहिए।

-साइंटिस्ट-बी पदों के लिए तय विषयों में एमफिल किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

-उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

-आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देना होगी। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए फीस में पूरी छूट दी गई है। इन उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।

ऐसे करें आवेदन

-उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, recruitment.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल, calicut.nielit.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

-इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

-फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts