×

होली से पहले अब झारखंड की इस रुट की ट्रेनें भी हुई रद्द, जानें

TRAIN

होली से पहले अब झारखंड की इस रुट की ट्रेनें भी हुई रद्द, जानें

भारतीय रेलवे व्दारा ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला लगातार जारी है. होली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में लगातार ट्रेनों का कैंसिल होना यात्रियों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है.बता दें कि अब जसीडीह-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को दोनों तरफ से दो-दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है.

इस कारण ट्रेनों को किया गया रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में 25 फरवरी से 6 मार्च तक तीसरी लाइन के कार्य के संबंध में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग काम होना है. इसलिए जसीडीह-एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

-गाड़ी संख्या 22305 एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस (26 फरवरी और 5 मार्च को शुरू होनेवाली यात्रा रद्द रहेगी)

-गाड़ी संख्या 22306 जसीडीह-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस (24 फरवरी और 3 मार्च को शुरू होनेवाली यात्रा रद्द रहेगी)

-गाड़ी संख्या 15905 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (2 मार्च और 5 मार्च को शुरू होनेवाली यात्रा रद्द रहेगी)

-गाड़ी संख्या 15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (25 फरवरी और 28 फरवरी को होनेवाली यात्रा रद्द रहेगी)

इन ट्रेनों के कैंसिल होने के बीच यात्रियों के लिए एक राहत की खबर है. इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक करा रखा है उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. लेकिन यात्रा के लिए उन्हें अब वैक्लपिक उपाय के बारे में सोचना होगा

You May Have Missed