spot_img
Friday, May 3, 2024
Homeखेलएशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप के खिताब पर भारत ने जमाया कब्जा, झारखंड की...

एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप के खिताब पर भारत ने जमाया कब्जा, झारखंड की बेटियों ने भी दिखाया अपना जलवा

-

मलेशिया में 21 से 26 फरवरी तक 14वीं एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटियों ने अपना परचम लहरा दिया है. फाइनल में मलेशिया को 17-16 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है.

झारखंड की बेटियों का रहा दबदबा

बता दें कि लॉनबॉल की भारतीय टीम में झारखंड की खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे भी शामिल हैं. और इस जीत में इन दोनों खिलाड़ी की भूमिका अहम रही है. इसके अलावा दिल्ली की पिंकी कुमारी व असम की नैनमोनी सकिया विमेन फोर्स टीम ने मिलकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बता दें कि कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की वर्तमान में रामगढ़ डीएसओ पद पर कार्यरत हैं और लवली चौबे झारखंड पुलिस में हैं.

बताते चलें कि भारतीय टीम को प्रारंभिक राउंड में मलेशिया से हार मिली थी। लेकिन इसके बावजूद शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए हार का बदला लिया और फाइनल में मलेशिया को परास्त किया.

इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ. सरोजनी लकड़ा, झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आनंद, रूपा रानी तिर्की एवम लवली चौबे के प्रशिक्षक सह झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक, आशीष झा, रितेश झा, शिवेंदु दुबे, आलोक मिश्रा, रोहित सिंह, शाशांक भूषण सिंह, सी डी सिंह समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts