×

झारखंड सरकार ने सिस्टम को सर्कस बना दिया है- रघुवर दास

bjp

झारखंड सरकार ने सिस्टम को सर्कस बना दिया है- रघुवर दास

आज झारखंड की राजधानी रांची में राज्य के वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदर्शन कर रही है. इसे लेकर भाजपा ने सचिवालय घेराव से पहले प्रभात तारा मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि- झारखंड सरकार ने सिस्टम को सर्कस बना दिया है.

हेमंत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि आज से हेमंत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. भ्रष्टाचार और परिवारवाद के कारण राज्य विनाश की ओर जा रहा. कहीं विकास नहीं दिख रहा. सरकार ने 2019 में बड़े बड़े वादे किए थे. लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. सरकार ने सिस्टम को सर्कस बना कर रख दिया है. कोई अफसर नहीं रहना चाहते इसलिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाते हैं. राज्य में कमीशनखोर सरकार है. बिना कमीशन दिए राशन कार्ड नहीं बन रहा है. जब-जब राज्य में यूपीए गठबंधन की सरकार बनती है, तब-तब राज्य शर्मशार होता है. कांग्रेस असुरी शक्ति की भूमिका निभा रही है. उसका पत्ता साफ होना तय है. यह भ्रष्टाचारियों का, भ्रष्टाचारियों के लिए और भ्रष्टाचारियों के लिए बनाई गई सरकार है. हेमंत सोरेन के पाप का बोझ अब राज्य की जनता सहने के लिए तैयार नहीं है.

You May Have Missed